रोने की एक्टिंग कैसे करे? – कैमरे के सामने कैसे रोए

रोने की एक्टिंग कैसे करे? – कैमरे के सामने कैसे रोए

रोने की एक्टिंग करना इतना भी आसान काम नहीं है इसके लिए भी सही तरीके और मेथड मालूम होगा जरुरी है क्योकि एक्टिंग करते वक्त दर्शको को यकीन दिलाना की आप रो रहे है यह बहुत ही मुश्किल काम है। आज हम देखेंगे कि रोने की एक्टिंग कैसे करे और Bollywood Actors कैमरे के सामने कैसे रोते है। ऐसे 5 मेथड जो आप को रोने की एक्टिंग के लिए बहुत ज्यादा मदद करेगी। रोने के लिए कुछ एक्टर्स ग्लिसरीन इस्तेमाल करते है लेकिन क्या वह सही है? आपको क्या लगता है।

रोने की एक्टिंग कैसे करें?

रोने की एक्टिंग कैसे करे

आप निचे दिए गए ५ methods को ठीक से follow करेंगे तो आपको पता चलेगा की रोने की एक्टिंग कैसे करे

5 मेथड कैमरे के सामने कैसे रोए:

  1. रोते वक़्त बोलने का तरीका डेवेलोप करे
  2. सास को कंट्रोल करना सीखे
  3. कम facial muscle का इस्तेमाल करे
  4. घटी हुई घटनाओं को recreate करे
  5. Monologue की प्रैक्टिस करे

1. रोते वक्त बोलने का तरीका डेवेलोप करे

रोते वक्त Dialogues बोलना बहुत ही मुश्किल काम होता है इसमें आपका ध्यान Divided होता है या बट जाता है। आपको रोना भी है साथ-साथ जो सीन के डायलॉग है वह भी आपको बोलने हैं तो यह थोड़ा difficult हो जाता है। इसके लिए आप एक dialogues को पकड़ कर उसे बार बार practice करे की जैसे वह किसी एक्टर ने Performed किया है।

इसमें आपको थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन आप जब भी रोने की प्रैक्टिस करोगे तब रोने के साथ साथ dialogues को साफ बोलने की कोशिश करे ठीक समय पर ही Pause ले। आपका जो बोलने का तरीका होगा वह साफ़ और सरल होना चाहिए जिसके की आपके dialogues ठीक से समझ आये।

2. सास को कंट्रोल करना सीखे

सबसे पहले महत्वपूर्ण है कि अपने Breathing Control मतलब सांस लेने पर Control करना। हमें पता है कि हम अचानक रो नहीं सकते और कोई भी सीन करना है तो आपको अचानक रोना नहीं आएगा।

आप अगर इमोशनल सीन करते हैं तो सांस जोर से नहीं खींचना है। आपको डायलॉग के साथ सास धीरे-धीरे छोड़ते हुए आपको डायलॉग को बोलने की कोशिश करनी है लेकिन अपनी इमोशन को नहीं छोड़ना है आपको उसके साथ बहना है। आपको ठीक वक्त पर सांस खींचना है और छोड़ना है।

3. कम Facial Muscle का इस्तेमाल करे

आपने देखा कि जब कोई एक्टर इमोशनल सीन करते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि ठीक से इमोशन नहीं दिखा पाते हैं या रोते हुए उनके एक्सप्रेशन से ऐसा लगता है कि वह रो नहीं रहे या हंस रहे हैं।

वह बहुत ज्यादा फेशियल एक्सप्रेशन दिखाते हैं इस वजह से शायद उनका Face Camera में इतने अच्छे से नहीं देख पाता है। जिससे कि उनके उस सीन का इमोशन ठीक से ज़ाहिर नहीं होता है।

इसीलिए आपको अपने Facial Expression के ऊपर काम करना महत्वपूर्ण है। आप जितना कम Facial Expression दिखाके Scene Performed करेंगे उतना बेहतर होगा।

4. घटी हुई घटनाओं को Recreate करे

हम कैसे भी रो नहीं सकते हमें कैमरा के हिसाब से ही रोना है example के तौर पर हम देखेंगे कि आपके दोस्त का accident हो गया और उसको चोट लग गई ऐसा आपको किसी ने बताया तो आपको तुरंत दर्द नहीं आएगा मतलब आपको तुरंत रोना नहीं आएगा क्योंकि तुरंत आपको उसका visualization नहीं होगा।

लेकिन पुरानी जो घटनाएं आपके साथ घटी है अगर आप उसको Recreate करते हैं तो वह सबसे बढ़िया Method होती है इमोशनल mood set करने के लिए।

जितना अपने अंदर से इमोशनल होकर आप इमोशनल सीन परफॉर्म करेंगे तो वह सीन बहुत बेहतर होगा। आपको कैमरे के सामने रोना होता है उसके लिए आप जितना Natural होंगे उतना आप अच्छे से उस सीन को निभा पाओगे।

5. Monologue की प्रैक्टिस करे

आप रोने के Scene को पहिलीसे ही Practice करते है तो यह बहुत अच्छी बात है। आपने TV Serials या Movies में देखा होगा कि Actors रोते हैं तो वह अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करते हैं। कुछ एक्टर्स ग्लिसरीन इस्तेमाल करते हैं जो कि उनको रोने में मदद करता है। 

आंख में आंसू आते ही वह इमोशनल सीन परफॉर्म करते हैं और वह सब एक्टर अलग अलग तरीके के ट्रिक्स Try करते हैं। जिससे कि उनको उस दिन उस सीन में खुद को ढालना होता है। आप खुद ही खुद के साथ घटी हुई घटनाओं का उपयोग करके उस सीन के साथ ढल जाते हैं। ऐसा करने से आपका सीन भी बहुत अच्छा होगा और आप बहुत अच्छे से परफॉर्म भी कर पाएंगे।

क्योंकि कैमरे के सामने कोई भी सीन को परफॉर्म करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है खासकर इमोशनल सीन। अगर आप अपने अंदर से ही इमोशन शुरू करते हैं तो बहुत ज्यादा बढ़िया कर सकते है।

बॉलीवुड एक्टर कैमरे के सामने कैसे रोते है?

अभी हम कुछ Bollywood Actors और Actress के rone ka tarika देखेंगे। यह Actors Emotional Scene को Performed करे ने के लिए अलग अलग तरीके इस्तेमाल करते है

1. अमिताभ बच्चन

अमिताभ सर जो भी सीन या एक्टिंग में करैक्टर करने वाले होते हैं वह 2 दिन पहले घर पर मंगा लेते हैं उस सीन की प्रैक्टिस करते हैं। अमिताभ बच्चन सर 2 दिन पहले सीन इसलिए मंगाते हैं की वह उस इमोशनल सीन को उस ग्राफ में ढाल सके, उसे उस ग्राफ से कर सके। जैसे की पहली लाइन कैसे होगी उसे किस Tone में बोलना है। उसके बाद के डायलॉग कैसे बोले जाएंगे और आगे अपने ग्राफ को बढ़ाते जाएंगे। आखिर में ग्राफ को बहुत बढ़ाते हैं और उस इमोशनल सीन को बहुत अच्छे से निभाते है। तो वह सब ग्राफ रच कर करते हैं। 

अगर मान लेते है की आप ऑडिशन में जाते हैं और अचानक कोई इमोशनल स्क्रिप्ट देता है तो सबसे पाहिले आपको यह समझना होगा कि उसके पहले दो लाइन आपको कैसे बोलनी है। उसके अगले दो लाइन कैसे बोलने है उसके आखिर की लाइन कैसे बोलना है। उसको आप ग्राफ में  Divided करके बोलते जाओगे तो आप का सीन बहुत अच्छे से हो जाएगा।

2. शाहरुख खान

शाहरुख खान सर ने एक Method Discover कर ली है। वह अपनी आंख के अंदर अपनी उंगली से दबाते हैं मतलब की आपकी नाक जा से शुरू होती है और आंख शुरू होती है वहां पर दबाते हैं। इससे उनकी आंखों के अंदर आंसू आ जाते हैं और वह उनको बहुत देर तक Hold कर सकते हैं जिनसे उन्हें acting करने में बहुत मदत मिलती है।

आपने शाहरुख सर को कभी खुशी कभी गम Movie में देखा होगा उन्होंने बहुत अच्छे से इमोशनल सीन किया है। उसमें आपने देखा होगा कि वह आंखों में आंसू आने के साथ-साथ डायलॉग भी बहुत अच्छे से बोल पाते हैं क्योंकि अगर आप रो रहे हैं लेकिन साथ में आपको डायलॉग बोलना है तो आपको डायलॉग पर command होना बहुत जरूरी है।

अगर आप इमोशनल सीन करते हैं वह डायलॉग fumble करते हैं ठीक से नहीं बोल पाते तो उसमें clarity नहीं आएगी।

3. काजोल और रानी मुखर्जी

अगर रानी मुखर्जी बहुत ही ज्यादा Natural इमोशनल सीन कर रहे हैं तो उनके वह सीन करते करते आंखों में आंसू आ जाते हैं।क्योंकि वह Naturally सीन परफॉर्म करते हैं। काजोल mam ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनके हिसाब से रानी mam बहुत ही कम ग्लिसरीन इस्तेमाल करते हैं।  वह बहुत देर तक अपनी आंखों के अंदर पानी रोक सकते हैं।

काजोल mam ने कुछ कुछ होता है के एक सीन में 1 से 2:30 मिनट तक अपने आंखों के अंदर पानी जमा कर रखा था और फिर उस सीन को Create किया।

उसके बाद उन्होंने वह सीन बहुत अच्छे से निभाया। काजोल mam Method इस्तेमाल करती है और रानी mam spontaneity इस्तेमाल करती है।

रोने के लिए ग्लिसरीन इस्तेमाल करे या नहीं?

आपने टीवी सीरियल में देखा होगा कि बहुत सारे इमोशनल सीन होते हैं तो एक्टर वह करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं।ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना कोई बुरी बात नहीं है कोई एक्टर सीन Prepared या Practice करके आता है तो उनको उस सीन में जल्दी रोना आ जाता है लेकिन जैसे आगे आगे सीन बढ़ता है या टेक होते रहते हैं उनके टेंडेंसी भी कम हो जाती है। 

तो इस वजह से कोई सीन परफॉर्म करना होता है और आप ग्लिसरीन इस्तेमाल करते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप अच्छे एक्टर नहीं हैं। यह आप पर निर्भर करता है आपको इस्तेमाल करना है की नहीं लेकिन उसके बिना आप जितना Naturally कोशिश करेंगे उतना अच्छा है।

नैचुरली रोने के लिए सबसे बेस्ट तरीका आपको पहिले से ही पता है की पुरानी घटनाओ को याद करे उसका दुःख वापस अपने अंदर से बाहर निकलने की कोशिश करे।

इसे पढ़ें:

Conclusion

दोस्तों, उम्मीद है की आप यह समझ गए होंगे कि रोने की एक्टिंग कैसे करे और रोने के लिए क्या करे अगर आपको इसमें बेहतर होना है तो प्रैक्टिस करनी चाहिए क्योकि यह तुरंत नहीं होगा इसमें आपको अंदर से आंख में पानी आने के लिए वक्त लग सकता है क्योकि हम हर दिन नहीं रोते हमारे साथ ऐसी कुछ घटनाएं होती है जिसके कारण हम रोते है और उसे बिना किसी घटनाके करना चाहे तो यह थोड़ा मुश्किल होगा और उसे आसान करने के लिए आपको प्रैक्टिस कराती रहनी चाहिए।

Author

Ghanshyam Jadhav

मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।