Best Monologues in Hindi for Men and Women
जब भी आप ऑडिशन के लिए जाते है तब आपको सबसे पहिले मोनोलॉग परफॉर्म करने बोला जाता है लेकिन क्या आपको ठीक से पता है की मोनोलॉग का मतलब क्या है अगर नहीं तो आज उसके बारे विस्तार से जानेंगे और साथ में आपको कुछ मोनोलॉग भी मिलेंगे जिनकी प्रैक्टिस करके आप परफॉर्म कर सकते है।
आज हम Monologues in Hindi में देखेंगे जिसे Audition Script भी कहा जाता है। जिसमें कुछ Male और कुछ Female के लिए भी है। आप अगर ऐसे ऑडिशन स्क्रिप्ट अच्छे से परफॉर्म करते हैं तो आप ऑडिशन में सिलेक्ट हो सकते है और आपको फिल्मो में या Ads में भी मौका मिल सकता है।
मोनोलॉग का मतलब क्या है?
मोनोलॉग का मतलब छोटे छोटे स्किप्ट होते है जो एक व्यक्ति कुछ वक्त के लिए परफॉर्म करता है इसमें सिर्फ उसी व्यक्ति का Conversation होता है। मोनोलॉग को performed करके ही आपके अंदर का टैलेंट कास्टिंग डायरेक्टर को दिखता है और वह आपको कास्ट करता है। यह बहुत जरूरी होता है कि आप उसी तरह से परफॉर्म करें की आपके इमोशन उसमे दिखने चाहिए।
Best Monologues in Hindi में
मोनोलॉग को आपको बिना डरे या बिना किसी झिझक के अच्छे से perform करना होगा तभी आपके अंदर का टैलेंट उसमें दिखाई पड़ेगा और यह आप अपने तरीके से भी बोल सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आपको किसी मूवी का डायलॉग उसी की तरह बोलना है। ज्यादातर कास्टिंग डायरेक्टर भी यही देखते हैं कि आप उस डायलॉग को अपने तरीके से कैसे अच्छे से परफॉर्म करते हैं।
Script for Audition in Hindi for male:
1. मोनोलॉग (एक दोस्त दूसरे से)
देखो ब्रदर… अपना फंडा सिंपल है ….एक ही लाइफ है.. मजे में जीने का… टाइमपास करने का…. इंजॉय करने का। अरे काम काम काम …किसको दिखाने का है काम करके? साबित क्या करने का है? ऐसा क्या उखाड़ लोगे? साला अरबों की आबादी में एक आध दो जन ने नहीं भी किया कुछ काम तो चलेगा.. कोई सुनामी नहीं आ जाएगी इसकी वजह से।
पर अभी बा को और पापा को कौन समझाए …तो ठीक है… जाने का शॉप पर… बैठने का …मोबाइल पर पब्जी खेलने का, फिल्म विल्म देखने का… शाम को वापस घर। वैसे भी घर में फिल्म विल्म देखने को अलाव नहीं ना भाई… क्या बोलती पब्लिक?
2. मोनोलॉग (एक दोस्त दूसरे से)
…दादा दो कटिंग… बाकी क्या चल रहा है… क्या?… सायली ने शादी कर ली इतने जल्दी… वो बात तो है फिर भी… अभी अभी तो उसने ग्रेजुएशन complete किया था।… सही है यार… साला मैं तो अभी भी जॉब ही ढूंढ रहा हूं।…
मम्मी तो बोलने लगी है चार साल जो पढ़ाई के खर्चे किये है वह भी वसूल होंगे या नहीं।… (हंसते हुए)… (इतने में चाय आती है)… समझ नहीं आ रहा है यार क्या करूं?… क्या?… मानसी को भी जॉब मिल गई लेकिन कैसे?… नहीं…अरे उसे तो प्रैक्टिकल का पी भी नहीं आता था। (हंसते हुए)
…हां तो क्या हुआ… सिर्फ पेपर में ही वो टॉपर थी बाकी का घंटा कुछ आता था उसे…. उससे अच्छा तो वो नितिन था साले को पेपर में तो KT लगती थी लेकिन प्रैक्टिकल में तो टॉप करता था।
( चाय की सिप लेते हुए)… वह सब छोड़ मुझे यह बता… तू तो बिजनेस करने वाला था ना जॉब कैसे करने लगा।… अच्छा मुझे लगा कि बिजनेस डूब गया साथ ही तु भी… (हंसते हुए)… लेकिन आज चाय के पैसे मैं नहीं देने वाला… हा हा तो क्या हुआ… पैसे आने दे साले तेरे को तो ताज में पार्टी दूंगा।…
3. मोनोलॉग (नमस्ते लंदन मूवी)
सर, मेरा नाम है अर्जुन सिंह। 5000 साल पुरानी सभ्यता की वजह से हम हिंदुस्तानी सबको ऐसे ही झुक के प्रणाम करते हैं। ऐसी सभ्यता जिसमें एक कैथोलिक औरत प्रधानमंत्री की कुर्सी, एक सीख के लिए छोड़ देती है और एक सीखा प्रधानमंत्री पद की शपथ एक मुस्लिम राष्ट्रपति से लेता है।
उस देश की भाग दौड़ संभालने के लिए जिसमें 80% लोग हिंदू हैं। दुनिया में सबसे बड़ी तीसरी फौज हमारे यहां है फिर भी मैं आपके सामने झुक के आपको प्रणाम करता हूं क्योंकि हम किसी को अपने आप से छोटा या कमजोर नहीं समझते, नमस्ते।
4. मोनोलॉग (दयाशंकर की डायरी)
आज मैंने सारे दिन दफ्तर में किसी से बात नहीं की… सुबह से शाम तक दिमाग में कुछ तस्वीरें सी गड़बड़ हो कर घूमती रही।कभी पुष्पा पिंगले का चेहरा नजर आता कभी मेरी मां का और कभी एम.एल.ए साहब की बेटी सोनिया। जब मेरा सर ज्यादा चकराने लगा दिमाग फटने लगा तो मैंने अपनी आंखें बंद कर ली।
आंखें बंद की तो दिमाग में एक शोर से उठने लगा। जैसे कोई बाढ़ से आ गई हो। वैसी बाढ़ जिसमें मेरे बापू की नाव डूब गई थी। बाढ़ जिसमें मेरी मां की कलाइयों से लाल हरी चूड़ियां उतारकर काले धागे बनवा दिए थे। मैंने घबरा कर अपनी आंखें खोल दी।
चार बजे में दफ्तर निकल गया और सीधे घर आकर लेट गया। रात बारह एक बजे तक में सीलन से भरी हुई छत को देखता रहा।मेरा रूम पार्टनर मोरे एक बजे घर आया और मुझसे कहने लगा…”ये लाइट बंद कर बे.. लाइट में क्या हेमा मालिनी मिलने आएगी तुझसे”।
मैंने कहा नहीं मोरे वह बात नहीं आजकल पता नहीं क्यों मुझे अंधेरे से डर लगने लगा है। वह बोला “डर लगता है तो अपनी अम्मा को यहां बुला ले” कहकर लाइट बंद कर दी।
मुझे बहुत तेज गुस्सा आया मेरा मन हुआ कि उसके दांत तोड़ दूं। मगर मोरे से कभी कुछ कह नहीं पाता हूं। कमरे में अंधेरा होते ही मुझे और डर लगने लगा मुझे ऐसा लगने लगा जैसे बिस्तर पर मेरे साथ कोई लेटा है। कभी लगता जैसी मेरी मां है, कभी लगता जैसे मेरा कुत्ता गोगा है और कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे सफेद कफन में लिपटी हुई मेरी छोटी बहन शकुंतला की लाश है।
मुझे कुछ आवाजें भी सुनाई देने लगी जैसे जैसे बैंन करती मेरी अम्मा …अरे कहां गई मोरे लल्ली रे… अम्मा को छोड़कर तू कहीं गई रे… मोर लल्ली मोर बिटिया रे … अचानक लगा कि मेरी आंखों के किनारे से पानी टपक रहा है. यह क्या मुझे पता ही नहीं चला कि मैं रो रहा था…
Script for Audition in Hindi for Female:
1. मोनोलॉग (पत्नी पति से)
सुनो…सुनो ना (जोर देकर).. काम कर रहे हो। चलो सुबह जोगिंग के लिए जाते हैं, लॉकडाउन में घर में रहकर पक गई हूं मैं।… बोलो ना कुछ (जोर देकर)…(मुंह से च की आवाज).. अरे हां कल ना बिल्डिंग के नीचे आकाश मिला था।
आकाश.. अरे वो मेरा एक्स.. अरे मतलब मार्केट जा रहा था। मैं उसके कहा कांटेक्ट में हूं अभी। तो… मिला वहां पे। लेकिन अभी नंबर एक्सचेंज हुए हैं। तो संडे का प्लान बना रहा था मिलने का। तो जाऊं क्या?
अभी भी वैसा ही दिखता है…चिकना। मतलब maintain है पूरी तरह। नहीं तो आप.. आपके तो पूरे आलू भटूरे निकले हैं। तो जाने का सोच रही हूं। जाऊं क्या?…(पति jealous होकर देखता है)…अभी क्या हुआ आपको।
woo.. अरे मैं मजाक कर रही हूं। आप भी ना…( पेट को हाथ लगाते हुए ) मुझे तो स्पाइसी खाना ही पसंद है। आप भी ना (धीमी आवाज में).. क्या?..मेरे जिम की फीस कितनी है.. क्यों?.. आप लगाने का सोच रहे हो क्या?…(हंसते हुए)…
2. मोनोलॉग (लड़की लडके से)
ए सुन… यहां आ… यहां आ (जोर देकर)… फॉलो क्यों कर रहा है?… फॉलो क्यों कर रहा है (भारी आवाज में)… कितने दिन से नोटिस कर रही हुं तुझे… मार्केट नही छोड़ रहा… मेरा ऑफिस नहीं छोड़ रहा और अब तो मेरे घर के बाहर भी आ गया।
क्या चल रहा है?… क्यों कर रहा है?… लाइक करता है… मुझे लाइक करता है क्या? (जोर देकर)… अरे हां या ना कुछ तो बोल… फिर सामने आकर बोलने का ना…(लंबी सांस छोड़कर)… बोल अभी प्रपोज कर।… रुक-रुक में कैमरा ऑन करती हूं। हां कर प्रपोज कर।…कर… अबे भाग क्यू रहा है।… अबे रुक तो सही।…(चिल्लाकर)… फट्टू।
3. मोनोलॉग (आईने के सामने)
वह मुझे छोड कैसे सकता है।.. मुझे… सीधा ब्रेकअप।.. वह भी मेरे साथ… उसे पता है ना मैं मिस मुंबई होकर गई हूं।… मिस मुंबई मेरे कॉलेज में… और वह मुझे छोड़ने चला है।…मुझे… क्या कमी है मुझमें।…हां… क्या कमी है।…ब्यूटी क्वीन हु मैं… और वह जंगल का बंदर… मैंने चने डाले नहीं रहते ना तो इतना पेड़ पर भी नहीं चढ़ता।… नहीं तो… नहीं तो उसको कौन पटने वाला है।
(मोबाइल की नोटिफिकेशन)… अरे यह कौन है।… अरे इसको गर्लफ्रेंड मिल गई। यह तो हद हो गई।…नहीं नहीं नहीं ये मुझे जला रहा है।… इसे गर्लफ्रेंड कैसे मिल सकती है।…सारे लड़के एक जैसे ही होते हैं… एक लड़की छोड कर दूसरी के पीछे भागते हैं। इसको क्या लगा मे patch up करुंगी।
…घंटा…लेकिन कौन है ये…बहन, दोस्त या फिर सच्ची में गर्लफ्रेंड… रुक अभी मैसेज करके पूछती हूं।…(मोबाइल निचे रखते हुए)…लेकिन में क्यु करू मेसेज…(कुछ सोचते हुए मोबाइल उठा कर)… ( मोबाइल पर मैसेज टाइप हो रहा है )… who’s she…
4. मोनोलॉग (बेटी माँ से)
क्या?.. क्यों?.. नहीं मै नहीं जा रही मम्मी… क्या मम्मी हर दिन का हो गया है। परसो ही तो गयी थी ना मार्किट में।…. तो तुम जाओ ना फिर मुझे नहीं जाना।… तुम्हारा हमेशा का हो गया है ये अब।… मुझे नहीं चाहिए तुम्हारे २० रुपए।
मुझे कुछ काम है।.. हां हां मेरा काम मोबाइल पे ही होता है एक तो मोबाइल भी ऐसा लेकर दिया है की बार बार hang होता रहता है।… मेरी पढाई मोबाइल पे ही होती है मम्मी तुम्हारे जैसा नहीं की सारा दिन सास बहु के serials देखती रहूंगी।
बोला ना मुझे नहीं जाना।… क्यों पापा को क्यों बिच में ला रही हो।… नहीं मे तभी जायूँगी अगर तुम बिरयानी बनाओगी।… लेकिन में रसोई में नहीं आयूंगी तुम्हे मदत करने ठीक है तो बोलो।
…(मोबाइल पे ringtone)… हा बोलो पूजा।.. ठीक है।… मे अभी आती हु।… मम्मी मुझे पूजा के घर जाना है कुछ काम है।… हा ठीक है तुम पैसे दो में वहा से ही मार्केट चली जायूंगी।…ठीक है आते वक्त मिली तो लेके आयूंगी। (जल्दी जल्दी में निकल गयी)
इसे पढ़े:
Conclusion
दोस्तों आज आपने सीखा की Best Monologues in Hindi में और साथ ही साथ आपने ज्याना की Best Script for Audition in Hindi for Female के लिए कोनसे है और Male के लिए कोनसे है। आपको ऑडिशन में बहुत अच्छा Perform करने के लिए Positive Mindset से जाना भी जरुरी है। Meditation Practice के जरिये आप बिना डरे Positive mindset रख पाएंगे और उसका अच्छा effect आपको ऑडिशन में दिखाई देगा।
अगर आपको इसमें कोई भी समस्या है या आप और किस तरीका का मोनोलोग चाहते है वो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द दे देंगे।
Author
Ghanshyam Jadhav
मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।