हर एक एक्टर थिएटर में काम करना चाहता है क्युकी थिएटर अपनी कला सादर करने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। थिएटर में आप सीधा दर्शको के साथ जुड़ जाते है एक एक्टर और दर्शको के बिच होने वाला Interaction एक्टिंग की कला को और ज्यादा महत्त्व देता है।
हर कोई थिएटर में काम करना तो चाहता है लेकिन सही ज्ञान ना होने के कारण वह इस रंगभूमी से दूर होते है इसीलिए आज हम देखेंगे कि थिएटर कैसे ज्वाइन करें, क्या थिएटर में फ्रेशर्स को लिए जाता हैं और थिएटर ग्रुप ज्वाइन करने के लिए पैसे लगते हैं इन सारे सवालो के जबाव आज आपको मिल जायेंगे।
थिएटर क्या होता है?

थिएटर एक ऐसा मंच होता है जहा पर कलाकार अपनी कला को सामने बैठे ऑडियंस के साथ सादर करता है। थिएटर में सब कुछ सब कुछ live होता है जिस समय कलाकार कला सादर कर रहा है उसे समय दर्शक में उसे देख रहे होते है। यहाँ पर हर प्रकार के कला सादर होती है जैसे एक्टिंग, नृत्य, नाटक आदि।
इंटिमेट थिएटर का मतलब है ऑडियंस सब के बिल्कुल सामने बैठी होती है। बहुत बड़ा स्टेज और बहुत बड़े ऑडिटोरियम के जैसा नहीं होता है यहां पर छोटा सा ही सेट होता है। एक तरफ ऑडियंस बैठते हैं और उनके बिल्कुल सामने ही छोटा सा स्टेज होता है यह बहुत अच्छा venue है।
थिएटर में कैमरा के सामने बोलना नहीं होता है असल में यहाँ ऑडियंस के साथ डायरेक्ट कनेक्शन बनाना होता है यह कैमरा में बोलने जितना आसान नहीं होता है।
थिएटर कैसे ज्वाइन करें
आप जिस शहर में रहते हैं वहां पर नाटक होते रहते होंगे तो वहां पर आपको बहुत सारे Theatre Groups मिलेंगे आप वहां Direct जाकर उनके ग्रुप में ज्वाइन करने के लिए Convence कर सकते है। अगर आप ऐसे शहर में रहते हैं जहां पर कोई थिएटर ग्रुप नहीं है तो फिर आपको जहां पर थिएटर ग्रुप से वहां पर जाकर ज्वाइन करना पड़ेगा।
थिएटर join करने के लिए आप जो भी थिएटर ग्रुप है वहां पर जाएं उनसे बात करें कि आप थिएटर करना चाहते हैं आप एक अच्छे एक्टर बनना चाहते हैं वह आपको जरूर opportunity देंगे फिर आप थिएटर ज्वाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप फेसबुक और इंस्टग्राम जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से भी थिएटर ग्रुप्स ज्वाइन कर सकते है।
थिएटर में फ्रेशर्स को लिए जाता हैं?
बहुत सारे थिएटर ग्रुप्स में फ्रेशर्स को लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है की आपको जाते ही कोई लीड रोल मिल जाएगा। आपको शायद कुछ वक्त बैकस्टेज करना पड़ेगा उनके काम में हाथ बंटाना पड़ेगा और आप देख देख कर थिएटर करना सीख जाएंगे तब आपको आगे जाकर एक्टिंग करने का मौका मिलेगा।
आप अगर थिएटर artist नहीं है तो आपको भी वह सीखना पड़ेगा। आप रिहर्सल बैठ कर देख सकते हैं उसके साथ-साथ आप जो नाटक होते हैं उनकी तैयारी करें। कॉस्टयूम करें, सेट डिजाइन का काम होता है और बहुत सारे काम होते हैं वो आप करते रहिए और सीखते रहिए।
यह प्रोसेस थोड़ा slow है लेकिन अगर आप डेडीकेटेड हैं तो आपको जल्दी से बढ़िया रोल में एक्टिंग करने का मौका मिलेगा। आपको दूसरे कैसे काम करते हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है, कैसे थियेटर में एक्टिंग करते हैं, उसे देख देख कर ही सीखना होगा जिससे कि आपका टैलेंट और बढ़ेगा।
थिएटर ज्वाइन करने के लिए पैसे लगते हैं?
बहुत सारे थिएटर में ज्वाइन करने के पैसे लेते हैं उसके बाद भी आपको रोल मिलेगा या नहीं मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।लेकिन बहुत सारे ऐसे भी ग्रुप है जो पैसा नहीं लेते हैं वह सिर्फ टैलेंट को ढूंढते हैं।
जैसे अंब्रोसिया थिएटर ग्रुप है वो पैसे नहीं लेता है लेकिन वह acting workshops के लिए जरूर लेते हैं। उसका एक मिनिमम फी होता है और वहां पर एक्टर्स आते हैं उनके साथ आगे जाकर फिर plays करते हैं।
थिएटर ग्रुप्स VS एक्टिंग स्कूल
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि थिएटर ग्रुप या फिर एक्टिंग स्कूल ज्वाइन करें। तो यह आपके ऊपर निर्भर होता है कि आपको क्या करना है। आपको लगता है कि आपको ट्रेनिंग चाहिए तो आप एक्टिंग स्कूल में भी जा सकते हैं। एक्टिंग स्कूल के बारे में देख कर जाए उसके बारे में सब जानकारी पढ़कर ही उसे ज्वाइन करें कि वह किस तरह की स्कूल है क्या पढ़ाते हैं।
ज्यादातर एक्टिंग स्कूल में बेसिक details और कुछ बेसिक टेक्निक्स बताएं दी जाती है जो एक्टिंग की बारीकियां होती है वह सब थिएटर में ही आपको पता चलता है।
अगर आप एक्टिंग को लेकर सीरियस है तो यह बहुत ही अच्छा मीडियम है जिससे आप बहुत सारा ज्ञान पा सकते हैं और एक अच्छे एक्टर बन सकते हैं। शायद थिएटर ग्रुप ज्वाइन करने के बाद थोड़ा टाइम लगता है लेकिन उससे आप एक्टिंग की छोटी-छोटी बारीकियों में इतने परफेक्ट हो जाओगे कि आप को भी पता नहीं चलेगा कि आप कब एक अच्छे एक्टर बन गए।
क्या थिएटर में काम करने के आपको पैसे मिलते हैं?
थिएटर ग्रुप्स में आपको पैसे मिलते हैं लेकिन जो बहुत बड़े थिएटर है या थिएटर ग्रुप है वह जरूर आपको पैसे देते हैं लेकिन वह बहुत बड़े थिएटर ग्रुप होते हैं उनके प्ले देखने के लिए उनके नाम पर ऑडियंस आती है उनके प्ले में काम करने के लिए तो वह पैसे देते हैं।
लेकिन जो छोटे-छोटे ग्रुप है वह शायद आपको पैसे नहीं देते हैं क्योंकि वह भी बहुत सारी मेहनत करके थिएटर ग्रुप चला रहे होते हैं वहां पर आपको शायद पैसे ना मिले लेकिन बहुत सारा नॉलेज मिल सकता है। अगर आप जेनुइनली एक अच्छे एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको डेडीकेट और कमिटेड रहना पड़ेगा फिर जाकर आप एक अच्छे थिएटर आर्टिस बन सकते हैं।
थिएटर की जानकारी कैसे प्राप्त करें?
हर एक शहर में Auditorium है जहां पर नाटक होते रहते हैं, वहां पर जाए उनसे मिले आप उनसे भी पूछ सकते है की और कौन से कौन से थिएटर ग्रुप्स है वह भी आपको बता देंगे। वहां पर अलग-अलग ग्रुप्स के पोस्टर्स लगे होते हैं उस पर एड्रेस होता है वहां पर जाकर भी पूछ सकते हैं।
अगर कोई प्ले हो रहा है तो आपको बुक माय शो से पता चलेगा या फिर न्यूज़पेपर के लास्ट पेज पर भी इंफॉर्मेशन आती रहती है। आपको जाकर देखना पड़ेगा कि कहां पर प्ले हो रहे हैं वहीं पर से आपको नए-नए ग्रुप के बारे में पता चलेगा।
थिएटर ग्रुप्स की लिस्ट नीचे दिए हुए हैं लेकिन उसके अलावा भी अगर आपको और थिएटर ग्रुप की जानकारी चाहिए तो आपको जहां पर भी प्ले होते है वहां पर जाकर देखना होगा उनसे बातें करनी होगी और इंफॉर्मेशन लेने होगी। इसके अलावा आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते है फेसबुक पे आपको बहुत सारे ग्रुप्स के बारे में पता चलेगा।
बेस्ट एक्टिंग थिएटर ग्रुप्स कौन से हैं?
पृथ्वी थिएटर मुंबई में सबसे बडा क्रिएटिव हब है उसके बाद veda factory दूसरा क्रिएटिव हब बन रहा है। veda factory का नाम भी पॉपुलर हो चूका है। यहां पर बहुत सारे एक्टर्स, क्रिएटिव लोग, डायरेक्टर आते हैं और प्ले देखते हैं।
Theatre Acting करने के लिए यह दो बहुत अच्छे हब है, यहां पर बहुत सारे थिएटर ग्रुप को opportunity मिलती है कि वह अपना टैलेंट दिखाएं। जो लोग शुरुआत भी कर रहे होते हैं उनके लिए भी बहुत अच्छा प्लेटफार्म है कि यहां पर आकर परफॉर्म करें।
एक्टिंग थिएटर ग्रुप्स:
- अंब्रोसिया थिएटर ग्रुप
- अंश थिएटर ग्रुप (मकरंद देशपांडे)
- अंक थिएटर
- मोटली थिएटर (नसरुद्दीन शाह)
- कंपनी थिएटर
- अरन्या थिएटर
- रंगशिला थिएटर
- यात्री थिएटर
- एकजूटे थिएटर ग्रुप (नादिरा बब्बर)
- रंगबाज थिएटर ग्रुप
- अविनाश थिएटर ग्रुप
- अस्मिता थिएटर
इसे पढ़े:
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है कि आपको समझ में आया होगा कि थिएटर कैसे ज्वाइन करें और साथ ही साथ बेस्ट एक्टिंग थिएटर ग्रुप्स कौन से हैं जिन्हे ज्वाइन करके आप अपनी एक्टिंग की दुनिया की शुरुवात कर सकते है और एक अच्छे एक्टर बन सकते है। इसके लिए सब्र रखना बहुत ही जरुरी क्योकि आप तुंरत एक्टर नहीं बन सकते। आपको थिएटर में दुसरो के देखते रहना और वह सब एक्टिंग स्किल अपने अंदर उतारने की कोशिश करना है। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे हमें कमेंट करके बता सकते है।
FAQ:
Q. क्या थिएटर पार्ट्स टाइम कर सकते हैं?
Ans. हां, आप थिएटर ग्रुप में पार्ट टाइम काम बिल्कुल कर सकते हैं। ज्यादातर शाम में ही रिहर्सल होते हैं लेकिन उसके लिए भी डेडीकेटेड होना बहुत जरूरी है। अगर आप यह सोचेंगे कि चलो आज fun के लिए कर लेते हैं आज गए फिर कल नहीं गए लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।
Q. थिएटर आप किस उम्र में ज्वाइन कर सकते हैं?
Ans. थिएटर ज्वाइन करने की कोई ऐसी उम्र नहीं है आप कभी भी उसे ज्वाइन कर सकते हैं। बच्चे भी थिएटर ज्वाइन कर सकते हैं। थिएटर आपकी जिंदगी बदलता है, आपको एक नई जिंदगी सिखाता है, आपको एक बहुत बेहतर इंसान बनाता है और आप सीखना चाहते हैं तो आपको उम्र के बारे में नहीं सोचना है आप किसी भी उम्र में सीख सकते हैं।
Q. थिएटर एक्टिंग कैसे सीखें?
Ans. थिएटर एक्टिंग सीखने का बहुत ही अच्छा जरिया बन सकता है अगर आप उसमे पूरी सिद्दत से मेहनत, ऑब्जरवेशन करके खुद में इम्प्लीमेंट करते रहे।
Sir ,mujhe ye pata lagana tha ki theatre groups kaha se mil sakta hai,and mein Maharashtra me mumbai me rehta hun,aur mene apne school ke dino me drama Kiya tha, then, mujhe ismein dilchaspi aayi aur ab mujhe kuchh bada aur anokha karna hai.please support and contact me, meri age 18year hai,and me ek make hun
Gujarat me theater hai ya nahi
Sir namste please sir person support me sir. I like it….. Mai kr skta hu sir please support me…. Agr apka aashirvad mila to mai bahut kuch kr skta hu…. Baki sir apke soch pr dipendence.. Sir mujhe apka aashirvad ka itaj rhega……
थिएटर ग्रुप में फ्रेशर ऐक्टर्स को रहने दिया जाता है क्या? मैं मुंबई से बहुत दूर रहता हूं मुंबई में थिएटर ग्रुप ज्वाइन करना है और मेरी रहने का कोई ठिकाना नहीं है तो क्या थिएटर ग्रुप में रहा जा सकता है?
Ye gruop kaha hai matlb kis city me or iskenliye koi pay krna hota hai Kya
Sir kya theatre group me judkar singing sikh sakte hai
I am Rahul Sharma from Himachal Pradesh.iam interested in drama . May anybody guide me for joining drama
Muje aaj hi theatre join karna he aap please muje group me join kar lijiye
Sir theater join kerne k liye kya koi exam bhi deta padta h
Or kya u.p board se padhe bachche isme apna career bna sakte h .
Sir hum pryagraj se h or humko koi bhi guide kerne wala nhi h bachpan se sapna dekhte dekhte aaj 25 year ki ho gayi hu .Plz apna koi contact no. Ya whatsapp no. De jisse hum aapse baat kerke puri jankari le sake .
Or apne sapne ko such ker sake.
Mera naam Jyoti raaj h plz help me sir.
थिएटर ज्वाइन करने के लिए किसी Exam की जरुरत नहीं होती बल्कि अपने अंदर के टैलेंट को पहचानकर कोई भी थिएटर आर्टिस्ट बन सकता है। इसके लिए आपको आपके पास के थिएटर में जाना होगा वहा पर सीखना होगा या थिएटर ग्रुप्स को ज्वाइन करना होगा तभी आप एक अच्छे थिएटर आर्टिस्ट बन सकते है।
Hum kese pta Kare ki hamare aas pass me koi thetre he yaa Nhi he
इसके लिए आप गूगल की मदत ले सकते है या फिर आप फिल्म industry के लोगो से भी पूछ सकते है।
Ser theter kaha hay vo kay say pata kaarey ser mujhe bhi hero banna hay
Am shivam mishra from gurugram haryana sa hu Acting Theatre haa
Please Tell me
I should theatre group in Mumbai at kandivali west
Sir acter Banna hai please help me
जरूर हम आपकी पूरी मदत करेंगे। आप हमारी एक्टिंग केटेगरी को फॉलो करे आपको एक्टर कैसे बने इसके बारे मे विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।
Indor ma theatre ha
जी हा इंदौर में Anavaratt Theatre और Prayas 3D जैसे ड्रामा थिएटर और ग्रुप्स है।
Mujhe theatre group join karna hai aur acting sikhana hai please mujhe group mein join Kar lijiye
हम आपको सिर्फ आप कैसे थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं, इसका रास्ता बताते हैं। इसके बारे में ठीक तरह से जानने के लिए आप यह आर्टिकल अच्छे से पढ़े। उम्मीद करते हैं आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा। हमसे इसी तरह जुड़े रहिए धन्यवाद।
Sir..My name is Mukeem khan ..sir me mewat ka rhene vala hu yaha par door door tak theater nahi hai .to mujhe kiya karna hoga.